उपयोगकर्ता पुस्तिका के विषय मे

इस उपयोगकर्ता पुस्तिका मे रोज़मरा के कार्यो के लिए मार्गदर्शन दिया गया है, जो किसी व्यवस्थापक (कंप्यूटर प्रयोगशाला में प्रभारी, शिक्षक) के लिये आवश्यक हो सकता है। यहाँ यह मान लिया गया है कि व्यवस्थापक को लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन मे कार्य करने का मौलिक ज्ञान पहले से ही है क्योंकि इस सर्वर को प्रयोग करने का उद्देश्य विध्यालयों मे लिनक्स विषय पढ़ाने का है। सर्वर के उपयोग को लेकर सम्पूर्ण मार्गदर्शन इस दस्तावेज़ के दायरे से बाहर है।

हमने "उपयोग मे सरलता" को ध्यान मे रखते हुए माय स्कूल सर्वर बनाया है जिससे काफी सारे कार्य (सभी तो नही) पूरे किए जा सकते है आरटीएफ़एम किए बिना, हालांकि यह समजना आवश्यक है कि यह इतने सारे कार्योकि पूर्ति करने वाला यह डिवाइस बहुत जटिल प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल से बनाया गया है, व्यवस्थापक के लिए यह जरूरी है कि वो कम से कम दिये गए निर्देशों का पालन करे और एप्लिकेशन द्वारा दी गयी नियमावली को अच्छी तरह से पढ़कर उसका पालन करे और जो विवरण उपलब्ध नही है उसके विषय मे ऑनलाइन जानकारी हासिल करे।

महत्वपूर्ण सूचना

रेशेशे टेक ने यह सूचना प्रदान कि है प्रकाशन के समय इसे सटीक और विश्वसनीय मानते हुए, परंतु इसे किसी भी प्रकार कि वोरंटी के बिना प्रस्तुत किया गया है, चाहे वो व्यक्त हो अथवा निहित। किसी भी वस्तु के उपयोग कि सम्पूर्ण जवाबदारी उपयोगकर्ता कि रहेगी। रेशेशे टेक इस दस्तावेज़ में प्राप्त किसी भी गलती की ज़िम्मेदारी नही लेता है। रेशेशे टेक अपने पास यह अधिकार सुरक्षित रखता है के वो बिना किसी सूचना के अपने उत्पादो के डिजाइन या विनिर्देश मे परिवर्तन कर सकता है। यह जानकारी बिना सूचना के बदली जा सकती है।

प्रतिबंधित अधिकार

कॉपीराइट 2016-2018 रेशेशे टेक एलएलपी. सारे अधिकार सुरक्षित है।

माइ स्कूल सर्वर, माइ स्कूल सर्वर लोगो रेशेशे टेक एलएलपी के ट्रेडमार्क है।

संपर्क करे

कॉर्पोरेट मुख्यालय

रेशेशे टेक एलएलपी
501/बी सिनेरजी बिल्डिंग , एल-74 कॉर्पोरेट रोड, मकरबा, अहमदाबाद,
गुजरात 380015, भारत।
दूरभाष: +91-79-40080440
वेबसाइट: http://www.myscoolserver.com
http://www.myscoolserver.com/contact देखे क्षेत्रीय अथवा नवीनतम संपर्क संबंधी जानकारी हेतु।

सामाजिक

ट्विटर:https://www.twitter.com/myscoolserver
फेसबूक:https://www.facebook.com/myscoolserver
गूगल+:https://plus.google.com/+Myscoolserver