नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन¶
नेटवर्क मेनेजर द्वारा¶
MSS दो पूर्व-परिभाषित नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है : स्टैटिक और डायनामिक।
यदि आपके नेटवर्क मे पहले से ही DHCP सर्वर है जो आपके लैन से जुड़े उपकरणो को आईपी एड्रेस प्रदान करता है फिर आपको MSS को डायनामिक मोड मे कोन्फ़िगर करना होगा। यदि ऐसा कोई DHCP सर्वर नहीं है तो MSS को स्टैटिक मोड मे कोन्फ़िगर करना होगा।
यह मान लेना उचित होगा के अधिकतर जगहो मे जहां एमएसएस इन्स्टाल करने के उद्देश्य से ही नया नेटवर्क सेटअप किया गया है,वहाँ पहले से कोई DHCP सर्वर मौजूद नहीं होगा, इसलिए सुरक्षित रूप से स्टेटिक मोड का विकल्प चुना जा सकता है।
यहाँ इसकी विगत दी हुई है के स्टैटिक अथवा डायनामिक विकल्प मे कैसे कॉन्फ़िगर करे:
लॉगिन करने के पश्चात, वह कनेकशन एडिट करे जिसका उपयोग नही होगा और “स्वचालित रूप से इस नेटवर्क से कनेक्ट करें जब यह उपलब्ध हैं” को अनचेक करे अवांछित मोड में स्वत: कनेक्शन के प्रयास को अक्षम करने के लिए. उदाहरण के लिए, यहाँ नीचे, हम डायनामिक को अक्षम करके और स्टैटिक को सक्रिय करते है।

नेटवर्क मेनेजर – कनेक्शन का संपादन

नेटवर्क कनेक्शंस

डायनामिक मोड को बंद करने के लिए सही का निशान हटाएँ

स्टैटिक मोड पर स्विच करने के लिए चेक करें
अंततः, नेटवर्क मेनेजर मेनू मे “स्टैटिक” को चुने और अब आपका MSS स्टैटिक मोड मे कार्यरत है।