समस्या निवारण

बूटिंग या फ्रीजिंग समस्या

यदि ग्राहक की मशीन बूट नही कर रही अथवा चलते समय फ्रीज़ हो जाती है, इसका कारण खराब नेटवर्क केबल, कनेक्शन अथवा स्विच हो सकता है। ग्राहक को सर्वर से सीधे जोड़ने की कोशिश करो लैन केबल की मदद से और ग्राहक को बूट करने का प्रयत्न करे। यदि ग्राहक बूट होता है, तो यह पुष्टि हो जाती है के ग्राहक और सर्वर दोनों काम कर रहे है। इसके बाद अपने भौतिक नेटवर्क के समस्या निवारण को जारी रखे या अपने नेटवर्क अभियंता से संपर्क करे।

यदि यह सारे चरणो का पालन करने के बाद भी ग्राहक की मशीन बूट नही होती है तो MSS सहायता टीम को संपर्क करे

शीर्ष पैनल की अनुपलब्धत

यदि शीर्ष पैनल नही दिखती है तो निम्न का पालन करे –

Alt+F2 -> resetpanel

डेस्कटॉप को डिफ़ॉल्ट सेटिंग में पुनर्स्थापित करें

डेस्कटॉप को किसी उपयोगकर्ता की डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर पुनर्स्थापित करने के लिए, इसे उपयोगकर्ता के लॉग आउट करने के बाद mssadmin अकाउंट से लॉगिन करे टर्मिनल में चलाये–

sudo mv /home/<username>/.config /home/<username>/.config-backup

इसके बाद उपयोगकर्ता को पुनः लॉगिन करने के लिए कहे।

अथवा

उपयोगकर्ता चलते हुए सत्र मे यह भी प्रयास कर सकते है -

Alt+F2 -> resetdesktop

उपयोगकर्ता को बदलावो को लागू करने के लिए लॉग आउट करके फिर से लॉगिन करना होगा।

रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन संबंधी मुद्दे

mssadmin उपयोगकर्ता के रूप मे नीचे दिये गया चरणो का पालन करे (पूछने पर पासवर्ड दर्ज करे) -

सेवा की स्थिति की जांच करें

sudo systemctl status xrdp

सेवा को पुनरारंभ करें

sudo systemctl restart xrdp

XRDP प्रक्रियाओं का संचालन जाँचे

ps ax | grep xrdp

XRDP से संबंधित फाइलें लॉग करे

sudo tail -f /var/log/xrdp-sesman.log

rdp लॉगिन समस्या का निदान करने के लिए.

sudo tail -f /var/log/auth.log

उस उपयोगकर्ता के खाते से लॉगिन करे जो वर्तमान सत्र लॉगिन किया हुआ न हो।